परिवार को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूट- चार बदमाशों ने दिया लूट..

परिवार को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूट- चार बदमाशों ने दिया लूट..

मुजफ्फरनगर। घर में घुसे चार बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाने के बाद लूट का तांडव मचाते हुए घर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी को समेट लिया एवं बंधक बने लोगों को धमकी देते हुए फरार हो गए। दिन दहाड़े लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम को वारदात के खुलासे के निर्देश दिए।

सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीन रोड पर नूर ज्वेलर्स के मालिक के घर में घुसे बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाने के बाद इत्मीनान के साथ ज्वेलर्स के घर को खंगाला। इस दौरान बदमाशों ने घर की अलमारियों में रखे मिले सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी को अपने कब्जे में ले लिया और बंधक बने परिवार को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

बदमाशों के जाने के बाद बंधक बने परिवार ने किसी तरह शोर शराबा कर पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। शोर शराबे को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बंधक बने परिवार को मुक्त करने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। दिनदहाड़े ज्वेलर्स के यहां लूट की घटना हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह खुद पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और बुरी तरह से घबराएं लूट का शिकार परिवार से घटना की जानकारी ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस और क्राइम ब्रांच को निर्देश देते हुए लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस पीड़ित परिवार के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top