खाद्य विषाक्तता से एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस ने यहां रविवार को कहा कि कांडी के बधाल गोरला इलाके में भोजन विषाक्तता के कारण तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक की पहचान बधाल गोरला निवासी नजम दीन के पुत्र फजल हुसैन (40) और उनके बच्चों राबिया कौसर (15), रुक्सार अहमद (12) और फरमान कौसर (10) के रूप में की है। सभी की जम्मू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुयी है।
इस बीच, उनकी पत्नी शमीम अख्तर (38) और चार साल का बेटा रफ्तर अहमद अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Next Story
epmty
epmty