चार को गोलियों से भूना-लाखों की डकैती-3 मरे, एक गंभीर

चार को गोलियों से भूना-लाखों की डकैती-3 मरे, एक गंभीर

गाजियाबाद। डकैती डालने के लिए आए बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी के परिवार द्वारा लूटपाट का विरोध किए जाने पर चार लोगों को गोलियों से भून दिया। जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में पिता और दो पुत्र शामिल है। डकैती की इस वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर लाखों की डकैती डालकर फरार हुए बदमाशों का पता लगाने के प्रयासों में जुट गई है।

कोतवाली क्षेत्र के टोली मौहल्ले में रईसुद्दीन अपनी पत्नी फातिमा व दो पुत्रों अजरुदीन और इमरान व पुत्रवधू अफसाना के साथ दो मंजिला मकान में रहते थे। सोमवार सुबह लगभग तीन बजे छत के रास्ते से होते हुए घर में घुसे बदमाशों ने ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे रईसुद्दीन, अजरुदीन, इमरान और फातिमा पर लूटपाट का विरोध किये जाने पर फायरिंग कर दी। रईसुद्दीन के सिर में, अजरुदीन के सीने में, इमरान के सिर में और पत्नी फातिमा के चेहरे पर गोली लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग और रईसुद्दीन के अन्य चार पुत्र सलीमुद्दीन, अलीमुद्दीन, निजामुद्दीन और रियाजुद्दीन मौके पर पहुंचे।

इस दौरान पुत्रों ने लोगों की मदद से दरवाजा खोलने का प्रयास किया। वहीं, अजरुदीन की घायल पत्नी अफसाना मुख्य गेट का ताला खोल कर बेहोश हो गई। घर के अंदर आये लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए दिल्ली के हेडगेवार और फातिमा को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मौका मुआयना किया। इसके बाद फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि रईसुद्दीन, अजरुदीन और इमरान की मौत हो चुकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top