मुफ्त का पेट्रोल लूटने की कोशिश में चार की मौत- डेढ़ दर्जन झुलसे
नई दिल्ली। अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटे टैंकर से बिखर रहे पेट्रोल को भरकर घर ले जाने के चक्कर में लगे लोग टैंकर में हुए धमाके की चपेट में आ गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों को गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिजोरम के आईजोल जिले में पेट्रोल लादकर ले जा रहा ट्रक जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर पूर्व में स्थित तूहीरियाल गांव के समीप पहुंचकर अनियंत्रित हो गया। चालक ने पेट्रोल से भरे टैंकर पर नियंत्रण पाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वह काबू में नहीं आ सका और सड़क पर पलट गया।
टैंकर से जब पेट्रोल बिखरकर सड़क पर बहने लगा तो मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग टैंकर से निकलने वाले पेट्रोल को भरकर घर ले जाने की कोशिश में मौके पर पहुंच गए। जिस समय ग्रामीणों की भीड़ टैंकर से बिखर रहे पेट्रोल को समेट रही थी, उसी समय किन्हीं कारणों से पेट्रोल में आग लग गई। जिससे ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी।
इसी बीच टैंकर तक पहुंची आग ने जोरदार धमाका किया और टैंकर फट गया। इस धमाके की चपेट में आकर 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में भर्ती कराये गये लोगों में 5 लोगों की हालत नाजुक होना बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है।