बारिश का पानी भरने से गड्ढे में गिरे चार मासूमों की मौत
अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चार बच्चों की खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के गांव नौनेर स्थित पूर्व प्रधानपति रजब अली के भट्ठे पर बिहार प्रांत के श्रमिक कार्यरत हैं और भट्ठे के पास ही झुग्गी में रहते हैं। उनके से राम का बेटा सौरभ (8)अजय का बेटा अजित(7) नारायण की बेटी सोनाली(7) और झगड़ू की बेटी नेहा(7) खेलते हुए झुग्गी झोपड़ियों के सटे पानी से लबालब भरे एक गड्ढे के पास खेलने हुए गिर गए।
इस बीच बेटी नेहा की तलाश में मजदूर झगड़ू जैसे ही गड्ढे की ओर गया तो पानी से बुलबुले उठते दिखाई देने पर उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर अन्य मजदूर भी काम छोड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए। एक-एक कर चारों बच्चों को गड्ढे से निकाला गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उक्त चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि बिहार प्रदेश के श्रमिक गजरौला थाना क्षेत्र के गांव नौनेर स्थित रजब अली के भट्ठे पर 20-25 परिवार बिहार से आए मजदूरों के 20-25 परिवार रहते हैं। सभी मजदूर परिवार सहित झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। ईंट भट्टा मालिक ने अभी हाल ही में जेसीबी मशीन से झुग्गी झोपड़ियों के नजदीक गढ्ढे खुदवाए थे। गड्ढों में बरसात का पानी भरने से उसमें एक साथ चार मासूमों की मौत हो गई।