REEL बनाने के चक्कर में चार दोस्त गंगा में समाये- नहाते वक्त बना रहे..

REEL बनाने के चक्कर में चार दोस्त गंगा में समाये- नहाते वक्त बना रहे..

कानपुर। पूरे दिन होली खेलने के बाद देर शाम गंगा पर नहाने के लिए गए चार युवक रील बनाने के चक्कर में पानी के भीतर समा गए। वीडियो बनवा रहे एक युवक को बचाने के लिए उसके तीन दोस्तों ने भी गंगा में छलांग लगा दी थी, पूरी रात चारों की तलाश में खोजबीन अभियान चला, लेकिन अंधेरा होने पर रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन आज सवेरे फिर शुरू किया गया है।

कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर का रहने वाला राहुल सिंह अपने दोस्त सुमित सिंह तथा महेंद्र कुशवाहा उर्फ नीरज एवं यशोदा नगर के रहने वाले प्रियांशु के साथ पूरे दिन होली खेलने के बाद शुक्रवार की देर शाम तकरीबन 5:00 बजे सिलवासा घाट पर गंगा स्नान के लिए गया था। बताया जा रहा है कि नहाते समय नीरज मोबाइल से अपनी रील बनवा रहा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और वह पानी में डूबने लगा।


उसे बचाने की कोशिश में तीन युवकों ने भी गंगा में छलांग लगा दी, नीरज के साथ जब तीनों दोस्त भी गंगा में डूबने लगे तो मौके पर बकरी चरा रही एक महिला ने अपनी साड़ी गंगा में पैक कर तीनों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी।

चार युवकों के गंगा में डूबने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टीमर में सवार होकर तकरीबन 20 किलोमीटर तक पानी में समाये चारों दोस्तों को तलाशा, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया। शनिवार को एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए गोताखोरों द्वारा गंगा में डूबे युवकों की तलाश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top