चार बच्चों की तालाब में डूबकर मौत- इतने हुए लापता

रोहतास। बिहार मे रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र में रविवार को चार बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गयी तथा दो अन्य लापता हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तुंबा गांव स्थित तालाब में सात बच्चे स्नान कर रहे थे। इस दौरान सभी गहरे पानी में डूब गये। इस घटना में चार बच्चों की डूबकर मौत हो गयी जबकि एक बच्चे को ग्रामीणों ने तालाब से बाहर निकाला और उसे अस्प्ताल में भर्ती कराया।
सूत्रों ने बताया कि तालाब में डूबे दो अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है। मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
Next Story
epmty
epmty