जॉइंट सर्च ऑपरेशन में चार बंकर खल्लास - हथियार एवं गोला बारूद बरामद

जॉइंट सर्च ऑपरेशन में चार बंकर खल्लास - हथियार एवं गोला बारूद बरामद

इंफाल। इंडियन आर्मी और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा उग्रवादियों के उग्रवादियों के चार बंकर नेस्तनाबूद कर दिए गए हैं। इस दौरान नौ हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया है।

मणिपुर में बढ़ती जा रही हिंसा की घटनाओं के बाद सुरक्षा बलों की ओर से पुलिस के साथ मिलकर चलाए गए संयुक्त अभियान के अंतर्गत इंफाल ईस्ट और कांगपोकवी जनपद में उग्रवादियों द्वारा बनाए गए चार बंकर नष्ट कर दिए गए हैं।

सोमवार को मणिपुर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह बंकर थम्नापोकवी एवं सनसाबी गांव की सीमा से लगे इलाकों में बनाए गए थे। जहां से पहाड़ियों पर रहने वाले बंदूकधारी निचले इलाके में स्थित गांव वालों पर हमला कर रहे थे।

इसके अलावा पिछले 5 दिनों से इंडियन आर्मी द्वारा पुलिस के साथ मिलकर चलाए जा रहे जॉइंट सर्च ऑपरेशन के अंतर्गत 23 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक राज्य के इंफाल ईस्ट, टैंगनोपाल, यांगियांगपोकवी,चुरा चांदपुर से नौ हथियार एवं भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top