मिला जमींदोज शिवलिंग, प्रशासन ने नहीं दी मंदिर बनाने की अनुमति
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मुस्लिम समुदाय की जमीन से शिवलिंग मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी पूजा करना शुरु कर उसी स्थान पर मंदिर बनाने की मांग की। स्थानीय प्रशासन ने भूस्वामी की मर्जी के बिना मंदिर बनाने की अनुमति नहीं दी।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जायस कस्बा स्थित रायबरेली रोड के किनारे कांशीराम आवास के पास कल शाम कुछ बच्चे जानवर चरा रहे थे। तभी उनको मिट्टी में शिवलिंग नुमा पत्थर दिखाई पड़ा। पत्थर पर एक सांप की आकृति बनी थी। जिसे देख कर बच्चे डर गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी और लोगों ने शिवलिंग की पूजा करना शुरु कर दिया। इस बीच पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी इसकी जानकारी मिलने पर उस स्थान पर पहुंचेे। स्थानीय लोगों ने उसी स्थान पर मंदिर बनाने की मांग की, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर समीप के शिव मंदिर में शिवलिंग को रखवा दिया। तिलोई की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) फाल्गुनी सिंह, सीओ अजय सिंह के अलावा कानूनगो, लेखपाल और प्रशासनिक अमले के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। एसडीएम फाल्गुनी सिंह ने शिवलिंग मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे समीप के शिव मंदिर में रखवा दिया गया है।
वार्ता