पूर्व सपा नगराध्यक्ष ने किया सुसाइड- लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गोली
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष रहे नेता ने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया है। सपा नेता के आत्महत्या कर लेने से परिजनों में कोहराम मच गया है।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष रहे मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से ग्रसित चल रहे थे।
माना जा रहा है कि कैंसर की बीमारी से परेशान होने के बाद ही समाजवादी पार्टी के नेता ने आत्महत्या करने जैसा आत्मघाती कदम उठाया है।
राजधानी लखनऊ के मौलवीगंज में रहने वाले सपा नेता के सुसाइड की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सपा नेता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।