पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने किया साफ- मेरे भगवाई होने की बात.....

पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने किया साफ- मेरे भगवाई होने की बात.....

जयपुर। देश के राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस बात को साफ कर दिया है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में नहीं जा रही हूं। मेरे बीजेपी में जाने की यह बात उड़ाई गई है। मैं पूरी तरह से हार्डकोर कांग्रेसी हूं।

सोमवार को जयपुर में आयोजित किये जा रहे लिटरेचर फेस्टिवल के पांचवें दिन कार्यक्रम में शामिल होते हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता को लेकर बातचीत करते हुए कहा है कि मेरे भारतीय जनता पार्टी में जाने की बात उड़ाई गई है, लेकिन मैं यह पूरी तरह से साफ कर रही हूं कि मैं कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रही हूं, क्योंकि मैं पूरी तरह से हार्डकोर कांग्रेसी हूं।

इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़े किस्सों को साझा करते हुए कांग्रेस पार्टी के भविष्य पर भी अपनी बात बेबाक तरीके से रखी। शर्मिष्ठा मुखर्जी से जब मीडिया द्वारा यह पूछा गया कि क्या कांग्रेस के बेहतर भविष्य के लिए किसी गैर गांधी को मौका मिलना चाहिए तो इस पर शर्मिष्ठा मुखर्जी ने तपाक से कहा की हां।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह ने भारत की इकोनॉमी को बेहतर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, इसलिए वह भारत रत्न सम्मान के पूरी तरह से हकदार है।

उन्होंने बताया कि मेरे पिता पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का बहुत ही ज्यादा सम्मान करते थे, जब डॉक्टर मोहन मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बन गए थे तो इसके बाद भी उन्होंने हमेशा मेरे पिता को सर कहकर ही संबोधित किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top