पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने 25 साल पहले बनवाया मकान बेचा
कानपुर। अधिवक्ता के तौर पर प्रैक्टिस करते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा महानगर में 25 साल पहले बनवाया गया मकान डॉक्टर दंपत्ति को बेच दिया है। पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से मकान की रजिस्ट्री भी हो गई है। पूर्व राष्ट्रपति का मकान खरीदने वाले डाक्टर दंपत्ति अब रजिस्ट्री होने के बाद अत्यंत प्रसन्न हैं।
दरअसल पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तकरीबन 25 साल पहले कानपुर के दयानंद विहार में अपना मकान बनवाया था। उस समय पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अधिवक्ता के तौर पर प्रैक्टिस करते थे। अभी तक घर उन्हीं के नाम पर चल रहे इस मकान की उन्होंने पावर ऑफ अटार्नी कर रखी थी। पूर्व राष्ट्रपति के इस आवास में अब चिकित्सक दंपत्ति श्रीति बाला एवं डॉ शरद कटियार अपने परिवार के साथ रहेंगे। पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से कानपुर में हुई मकान की रजिस्ट्री के बाद मकान खरीदने वाले दंपत्ति अत्यंत खुश नजर आ रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मकान की पावर ऑफ अटॉर्नी आनंद कुमार के नाम पर कर रखी थी।