कोर्ट पहुंचे पूर्व MP शाहिद अखलाक- बेटे को फंसाया झूंठा- दिखाऊंगा सुबूत

कोर्ट पहुंचे पूर्व MP शाहिद अखलाक- बेटे को फंसाया झूंठा- दिखाऊंगा सुबूत

अमरोहा। पूर्व सांसद शाहिद अखलाक अपने बेटे दानिश अखलाक की जमानत के लिये अदालत में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें झूठा फंसाया गया है। वह जमानत होने के बाद तथ्य मीडिया के सामने रखेंगे। दानिश अखलाक पर आरोप लगाते हुए बीए फाइनल ईयर की छात्रा ने पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया था।

गौरतलब है कि शादि अखलाक के पुत्र दािनश पर दिल्ली में बीए फानइल ईयर की एक छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि दानिश ने खुद को सिंगल बताकर पहले उससे इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसके बाद दोनों दिल्ली में मिले। मेरठ में क्रोम होटल में दानिश ने छात्रा को बुलाया और वहां उसके साथ शराब के नशे में दुष्कर्म किया। छात्रा का पता चला कि वह शादीशुदा है, उसका बच्चा भी है। इसके बाद दानिश ने छात्रा के साथ शादी करने से मना कर दिया। छात्रा ने शाहिद अखलाक के बेटे दानिश के खिलाफ थाना परतापुर पुलिस से दुष्कर्म, धोखेबाजी, फंसाने के मामले में शिकातय की, जिसके बाद आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। दानिश फिलहाल कारागार में निरूद्ध है।

अदालत में बेटे दानिश की जमानत के लिये पहुंचे शाहिद अखलाक ने कहा कि जमानत होने के बाद मैं सत्यता मीडिया के सामने दूंगा। शाहिद अखलाक ने कहा कि आज दानिश की तारीख थी, जमानत के ऊपर बहस हुई है। जब तक जमानत पर कोई फैसला नहीं होगा, इस पर वह कोई बात नहीं करेंगे। जजमेंट के बाद इस मैटर में मैं मीडिया के सामने अपने तथ्य रखूंगा।

दानिश के एडवोकेट अजय त्यागी का कहना है कि दानिश को पूरी तरह झूंठा फंसाया गया है। दानिश के सियासी परिवार का लड़का है। पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुख रखने की वजह से उसके परिवार की छवि को धूमिल करने के लिये उसे फंसाया गया है। केस में कोई दम नहीं है। कोई धारा दानिश के खिलाफ नहीं बनती है। उन्होंने कहा कि लड़की ने एफआईआर और बयान दोनों में अलग-अलग बातें कहीं है। 376 में जो चार तरह की डॉक्टरी होती है वो भी लड़की ने पुलिस, डॉक्टर के सामने कराने से मना कर दिया। कोर्ट में हमारी बहस हो चुकी है। फैसला आने के इंतजार है।



Next Story
epmty
epmty
Top