अभद्र टिप्पणी के मामले में पूर्व सांसद जयाप्रदा की हुई कोर्ट में पेशी
मुरादाबाद। बालीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सांसद सोमवार को यहां मुरादाबाद की एक विशेष अदालत ने पेश हुयीं।
विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल बिश्नोई ने सोमवार को बताया कि अभद्र टिप्पणी के मामले में पूर्व सांसद जया प्रदा (एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट) एमपी सिंह की अदालत में पेश हुईं। उन्होने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद थाना कटघर क्षेत्र में स्थित एक डिग्री कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खां तथा मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन आदि नेता शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी किए जाने का आरोप है।
इस संबंध में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन की ओर से आज़म खां, डॉ एसटी हसन, आज़म खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म, फिरोज़ खां, मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अज़हर खां आदि के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ कराया गया था। एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में सुनवाई जारी है।