बम ब्लास्ट में पूर्व विधायक की पत्नी की मौत- बम किसने लगाया?

इंफाल। कांग पोकवी जनपद में अंजाम दी गई बम ब्लास्ट की वारदात की चपेट में आकर एक पूर्व विधायक की पत्नी की मौत हो गई है। यह बम ब्लास्ट पूर्व विधायक के घर के पास किया गया था। सूचना पर दौड़ी पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बम उक्त स्थान पर किसने लगाया था।
मणिपुर के कांगपोकवी जनपद में अंजाम दी गई बम ब्लास्ट की घटना की चपेट में आकर सैखुल विधानसभा सीट के पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप की पत्नी की मौत हो गई है।
बम ब्लास्ट की यह वारदात पूर्व विधायक के घर के पास अंजाम दी गई है। हादसे में घायल हुई पूर्व विधायक की पत्नी चारु बाला को तुरंत अस्पताल में ले जाकर ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान पूर्व विधायक की पत्नी ने दम तोड़ दिया है।
पूर्व विधायक के घर के पास बम किसने लगाया? इस बात का पता अभी तक नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए बम ब्लास्ट करने वालों का सुराग जुटाने में लगी हुई है।