पूर्व विधायक लवू ममलतदार की मारपीट के बाद मौके पर ही हुई मौत

पूर्व विधायक लवू ममलतदार की मारपीट के बाद मौके पर ही हुई मौत

बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी में गोवा के पूर्व विधायक और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी लवू ममलतदार (68) पर एक ऑटो चालक द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के कुछ ही मिनटों बाद उनकी मौत हो गई है। यह पूरा विवाद सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया, जो अब सामने आया है जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।

ममलतदार पणजी से लगभग 120 किलोमीटर दूर बेलगावी में एक व्यावसायिक यात्रा पर गए थे और वहां उनका एक ऑटो चालक से एक दुर्घटना को लेकर विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार विवाद इतना बढ़ गया कि ऑटो चालक ने श्री ममलतदार पर कई बार शारीरिक हमला किया।

ममलतदार कुछ ही देर बाद एक होटल की सीढ़ियों पर गिर गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया गया।

बेलगावी पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है। गोवा और अन्य जगहों पर राजनीतिक हलकों में पूर्व विधायक की दुखद मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top