अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य को घर से निकाला- दिया तलाक

अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य को घर से निकाला- दिया तलाक

कानपुर। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रही सोफिया अहमद को 4 बार विधायक रह चुकी गजाला लारी के भाई ने घर से निकाल कर उसे तलाक दे दिया है। घर से बाहर की गई महिला ने पति का दूसरा निकाह रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर से शिकायत करते हुए गुहार लगाई है।

मूल रूप से चेन्नई के सैदापेट की रहने वाली अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य सोफिया अहमद ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र देकर बताया है कि समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी से चार बार विधायक रह चुकी गजाला लारी के भाई कर्नल गंज निवासी शारीक अराफात से 12 जून 2015 को उसका निकाह हुआ था। शादी में तकरीबन 8000000 रुपए की कीमत के जेवरात, बीएमडब्ल्यू कार और तकरीबन 20000000 रु शादी में खर्च किए गए थे।


आरोप है कि वर्ष 2016 के अगस्त महीने में पति ने मारपीट करते हुए उसे तलाक दिया था और 1 साल पहले घर से बेटे जोहान के साथ उसे बेदखल कर दिया। इसके बाद वह स्वरूप नगर स्थित अपने फ्लैट में रहने लगी थी। महिला का आरोप है कि उन्हें पता चला है कि अब उसके पति शारिक ने दूसरी जगह निकाह करने की तैयारी कर ली है। 27 जनवरी को उसका निकाह होना है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को शिकायती पत्र देकर अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य ने न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में पुलिस को जांच का आदेश दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top