पूर्व IAS के घर पर छापा- की गई नकदी की तलाश- खूब हुआ बवाल

पूर्व IAS के घर पर छापा- की गई नकदी की तलाश- खूब हुआ बवाल

हैदराबाद। चुनाव आयोग फ्लाइंग स्क्वाड एवं टास्क फोर्स की टीमों द्वारा पूर्व आईएएस अधिकारी के घर पर छापामार कार्रवाई करने से बवाल खड़ा हो गया। पूर्व आईएएस के घर बड़ी मात्रा में नकदी रखी होने की सूचना पर छापा मारने पहुंची टीमों के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब हंगामा कर रहे लोगों को हटाने की कोशिश की गई तो मामला बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। बाद में तलाशी के दौरान नकदी बरामद नहीं होने पर छापा मारने पहुंची टीमों को मुंह लटकाकर वापस लौटना पड़ा।

तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग फ्लाइंग स्क्वायड एवं टास्क फोर्स की टीमें जुबली हिल्स इलाके में पूर्व आईएएस अफसर एके गोयल के मकान पर छापा मार कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी।

पूर्व आईएएस अधिकारी पर आरोप था कि उन्होंने घर के भीतर बड़ी मात्रा में नकदी रखी हुई है। पूर्व आईएएस अधिकारी के घर छापा मार कार्यवाही होने की सूचना पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर इकट्ठा हो गए और छापा मार कार्यवाही कर रही टीम का विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

छापामार कार्यवाही का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों का रास्ता रोक दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज करते हुए उन्हें दूर तक दौड़ाया और स्थिति को काबू में कर लिया।

आरोप था कि एके गोयल के आवास पर मतदाताओं को बांटने के लिए बड़ी संख्या में नगदी रखी गई है, लेकिन घंटों तक की गई छानबीन के दौरान पूर्व आईएएस अफसर के घर से अवैध रूप से रखी गई नकदी तमाम खोजबीन के बाद भी हाथ नहीं लग सकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top