अब तिहाड़ में बंद पूर्व DMK नेता को प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार

अब तिहाड़ में बंद पूर्व DMK नेता को प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत डीएमके नेता रहे जाफर सादिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। तिहाड़ जेल में ईडी द्वारा पूर्व डीएमके नेता से पूछताछ की गई है। अब अरेस्ट किए गए पूर्व डीएमके नेता को अदालत में पेश करने के बाद ईडी उनकी रिमांड मांगेगा।

शुक्रवार को एनडीपीएस के मामले में राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद डीएमके नेता रहे जाफर सादिक को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। तिहाड़ जेल में पूछताछ करने के बाद गिरफ्तारी करने वाली प्रवर्तन निदेशालय अब जाफर सादिक को अदालत में पेश करने के बाद ईडी उनकी रिमांड मांगेगा।

जाफर सादिक को ड्रग्स तस्करी के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा मार्च महीने में 2000 करोड रुपए से अधिक की लगभग 3500 किलोग्राम स्यूडोएफेड्रीन की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मनी लांड्रिंग के मामले में जाफर सादिक को गिरफ्तार करने वाली प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि वह एक इंटरनेशनल ड्रग तस्करी सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है।

Next Story
epmty
epmty
Top