सत्ता की हनक में भगवान के सम्मान को भूले डिप्टी CM- मंदिर में घुसे ऐसे
नई दिल्ली।सत्ता की हनक में भगवान का सम्मान भूले डिप्टी सीएम मंदिर में चप्पल पहनकर ही मत्था टेकने के लिए पहुंच गए। भारतीय जनता पार्टी ने डिप्टी सीएम की इस कारगुजारी पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि क्या डिप्टी सीएम का कोई प्रोटोकोल है या विशेषाधिकार? जिससे वह चप्पल पहनकर मंदिर में जा सकते हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के गोपालगंज स्थित थावे मंदिर में चप्पल पहनकर जाने और वहां पर मत्था टेकने को लेकर अब राजनीतिक घमासान मच गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने डिप्टी सीएम की कारगुजारी पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि क्या राज्य के उपमुख्यमंत्री का कोई प्रोटोकोल है अथवा फिर कोई विशेषाधिकार? जिससे वह मंदिर में चप्पल पहनकर जा सकते हैं। ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव चप्पल पहनकर मंदिर परिसर में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि डिप्टी सीएम की सुरक्षा में लगे अफसर और पुलिसकर्मी मंदिर परिसर में नंगे पांव दिखाई दे रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ऊपर जमकर हमला बोलते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि जब सुरक्षाकर्मी एवं अन्य सहयोगी नंगे पैर मंदिर परिसर में थे तो चप्पल पहनने की विशेष सुविधा लेने की डिप्टी सीएम की क्या मंशा थी?