वन विभाग की गाड़ी नदी में फंसी- महिला अधिकारी समेत कर्मचारियों ने...

बिजनौर। वन विभाग की गाड़ी के नदी में फंसने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई गाड़ी में सवार महिला अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह गाड़ी और पानी के भीतर से निकलकर अपनी जान बचाई है। जेसीबी के माध्यम से गाड़ी को बाहर निकाला गया है।
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले से होकर बहने वाली कई नदियां इस समय पूरे तूफान पर हैं। नदियों का जल स्तर बढ़ने से जहां ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वही बढ़ापुर इलाके में नकटा नदी को पार करते हुए आगे बढ़ रही वन विभाग की गाड़ी अचानक से आए पानी के तेज बहाव में बह गई।
गाड़ी में महिला अधिकारी समेत कई अन्य कर्मचारी सवार थे, जैसे ही वन विभाग की गाड़ी अचानक से आए पानी में बहने लगी, वैसे ही महिला अधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड वन विभाग की एक महिला अधिकारी अपने ड्राइवर एवं एक कर्मचारी के साथ गाड़ी में सवार होकर नकटा नदी को पार कर रही थी। इसी दौरान अचानक से नदी का जल स्तर बढ़ गया और अधिकारी की गाड़ी नदी के बीच में ही फंस गई।
तेज बहाव में फंसी गाड़ी में सवार वन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाने के बाद ग्रामीणों से मदद मांगी। भारी संख्या में ग्रामीण जेसीबी साथ लेकर मौके पर पहुंचे और नदी में फंसी गाड़ी को जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया।