सरकार की आवास योजना से दूर ग्रामीण दुर्गा पंडाल में सोने को मजबूर

सरकार की आवास योजना से दूर ग्रामीण दुर्गा पंडाल में सोने को मजबूर
  • whatsapp
  • Telegram

उमरिया। जिले की करकेली पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़िया 63 निवासी विशेषर सिंह सरकार की आवास योजना का लाभ ना मिलने से बेहद परेशान है। सिर छत के अभाव में कई बार ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारी से कहा लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।


गांव कोडिया के रहने वाले विशेषर के घर की हालत जर्जर हो चली है और वह कभी भी धराशाई हो सकता है। ना तो इसके बाल बच्चे हैं। यह अकेला है अपना जीवन निर्वाह कर रहा है। विशेषर का कहना है कि मैं घर में खाना बनाकर उसे खाने के बाद सोने के लिए दुर्गा पंडाल चला जाता हूँ।

मुझे लगता है कि मेरा घर कहीं गिर ना जाए। जबकि शासन द्वारा ऐसे जरूरतमंदों को पहले लाभ देना चाहिए। लेकिन ग्राम पंचायत के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से गरीब मजदूर लाभ नहीं पा पाते। शासन द्वारा चलाई जा रही योजना में भी इन्हे लागू करने के जिम्मेदार लोग पलीता लगाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ते है।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

epmty
epmty
Top