UP में पहली बार-त्रैमासिक परीक्षा लेगा बोर्ड-मार्च में फाइनल
प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोविड-19 से सबक लेते हुए यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षाओं की परेशानी से बचने के लिए पहली बार त्रैमासिक परीक्षा का इंतजाम किया गया है। बोर्ड के छात्र छात्राओं को अगस्त, अक्टूबर और जनवरी में त्रैमासिक परीक्षा देनी होगी। मार्च महीने में फाइनल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से पहली बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं के लिए त्रैमासिक परीक्षाओं की व्यवस्था की गई है। बोर्ड की ओर से जारी किए गए नए शैक्षिक कैलेंडर के तहत अगस्त, अक्टूबर और जनवरी माह में त्रैमासिक परीक्षा देनी होगी। मार्च माह में फाइनल परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड की ओर से यह नई व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि कोविड-19 जैसी आपदाओं का परीक्षाओं पर असर न पड़ सके।
दरअसल बोर्ड की मंशा है कि कोविड-19 का छात्र-छात्राओं की परीक्षा और उसके परिणाम पर असर न पड़े। बोर्ड की कोशिश है की कोविड जैसी बीमारियों की वजह से छात्र-छात्राओं का शैक्षिक सत्र प्रभावित ना हो सके। बोर्ड द्वारा की गई व्यवस्था के तहत त्रैमासिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर यदि किन्हीं कारणों से फाइनल परीक्षा नहीं होती है तो छात्र छात्राओं को त्रैमासिक परीक्षाओं के अंक़ों के आधार पर प्रोन्नति दी जा सकती है। शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार विभिन्न कक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षण कार्य 20 मई 2021 से प्रारंभ हो चुका है। साथ ही छात्रों के प्रगति का आंकलन करने के लिए कक्षाओं में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित मासिक परीक्षा का आयोजन होगा। इसके प्राप्तांकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने का समय प्रत्येक माह का अंतिम सप्ताह निर्धारित किया गया है। प्रथम आंतरिक मूल्यांकन अगस्त के अंतिम सप्ताह में होंगे। इसी तरह द्वितीय और तृतीय आंतरिक मूल्यांकन क्रमश: अक्तूबर और जनवरी में होंगे।
त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन सितंबर के तृतीय व चतुर्थ सप्ताह में होगा। त्रैमासिक परीक्षा के प्राप्तांकों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का समय अक्तूबर के द्वितीय सप्ताह तक निर्धारित किया गया है।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में होंगी। अर्द्धवार्षिक परीक्षा को प्राप्तांकों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जनवरी के प्रथम सप्ताह में अपलोड करना होगा। कक्षा 10 व 12 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण कार्य पूर्ण करने की तिथि 15 जनवरी, कक्षा 9 व 11 के लिए 31 जनवरी तय की गई है। विज्ञान, मानविकी, कृषि व व्यावसायिक वर्ग की कक्षा 11 व 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के आयोजन की तिथि जारी कर दी गई है।