खाद्य निरीक्षक का छापा- नकली घी और क्रीम का जखीरा बरामद
सहारनपुर। जिलाधिकारी की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद हरकत में आई खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक घर के भीतर छापा मार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में मिलावटी घी और क्रीम पकड़ा है। बगैर लाइसेंस तैयार किया जा रहा यह नकली घी और क्रीम पब्लिक के हलक के नीचे उतारी जानी थी। टीम ने कुल 9 सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर जनपद के पराली गांव में छापामार कार्यवाही करते हुए घर के भीतर बिना लाइसेंस संचालित की जा रही डेरी पर छापा मार कर नकली घी और क्रीम बनते हुए पकड़ा है।
बेहट एसडीएम, आयुक्त खाद्य सुरक्षा अशोक शर्मा एवं सहायक आयुक्त खाद्य पवन कुमार की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से अन्य मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है।
छापा मार कार्यवाही में मौके पर बड़ी मात्रा में तैयार घी, रिफाइंड तेल युक्त क्रीम, स्कीमड मिल्क पाउडर, अन्य पाउडर युक्त सामग्री और घी का एसेंस बरामद किया है।
टीम ने मौके से कुल 9 सैंपल लिए और 11.35 कुंतल मिलावटी क्रीम नष्ट कर दिया जो पब्लिक के हलक के नीचे उतारी जानी थी।