खाद्य विभाग का छापा- कचरी फैक्ट्री में एक्सपायर रिफाइंड का जखीरा

गोरखपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में कचरी फैक्ट्री के भीतर से एक्सपायर रिफाइंड का जखीरा बरामद हुआ है। फैक्ट्री में गंदगी के अंबार के अलावा 40 क्विंटल तैयार माल बरामद किया गया है।
होली के त्यौहार के मददेनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने महानगर की कचरी बनाने वाली फैक्ट्री पर जब छापामार कार्रवाई की तो वहां पर एक्सपायर रिफाइंड तेल के जखीरे को देखकर टीम की आंखें फटी रह गई।
टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में फैक्ट्री के भीतर से 300 किलो एक्सपायर रिफाइंड बरामद हुआ है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि एक्सपायर रिफाइंड का इस्तेमाल कचरी बनाने में किया जाता है।
छापामार कार्रवाई करने वाली टीम को फैक्ट्री के भीतर से 40 कुंतल कचरी और सेवई बिक्री के लिए रखी मिली है। टीम ने नमूना लेकर फैक्ट्री में मिले सामान की बिक्री पर रोक लगा दी है। फैक्ट्री के अंदर गंदगी का अंबार भी पड़ा हुआ मिला है।
चैनपुर मंदिर के पास एक पुराने भवन में स्थापित की गई फैक्ट्री के बाहर से ताला लगा हुआ था , लेकिन जब टीम अंदर पहुंची तो वहां पर कारीगर काम कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे संचालक ने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद बंटवारा नहीं होने की वजह से फेक्ट्री का संचालन नहीं हो पा रहा है।