एक्सप्रेस वे पर टूटा कोहरे का कहर- आपस में टकराई टूरिस्ट बसें- मचा...

एक्सप्रेस वे पर टूटा कोहरे का कहर- आपस में टकराई टूरिस्ट बसें- मचा...

मथुरा। वातावरण में रात भर से पसरे घने कोहरे की वजह से हुए बड़े सड़क हादसे में दो बसें आपस में टकरा गई। जिसमें एक बस एक्सप्रेस वे पर पलट गई। दो टूरिस्ट बसों के टकराने से हुए इस हादसे में गाड़ियों के भीतर बैठी सवारियों में की पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन दर्जन से भी अधिक घायलों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटलों में भर्ती कराया है। जहां एक यात्री की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

सोमवार की तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए एक बड़े हादसे में दो टूरिस्ट बसें आपस में टकरा गई है। थाना राया क्षेत्र के एक्सप्रेस वे पर नोएडा की ओर से जा रही दो टूरिस्ट बसों के आपस में टकराने के बाद एक बस सड़क पर पलट गई तो दूसरी सीधी डिवाइडर से जाकर भिडी।

हादसा होते ही गाड़ियों में बैठी सवारियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई बताया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि धौलपुर से नोएडा की तरफ सवारियां लेकर जा रही बस माइलस्टोन 110 राया कट पर घना कोहरा होने के कारण इटावा से नोएडा जा रही बस के साथ भिड गई।

हादसे की सूचना पर पहुंची राया, जमुनापार एवं टोल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करते हुए बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस हादसे में घायल हुए 40 यात्रियों को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 25 वर्षीय राहुल पुत्र हरी बाबू की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

epmty
epmty
Top