कोहरे का कहर- ब्रेक लगाते ही हाईवे पर भिड़े पांच वाहन- हुए क्षतिग्रस्त

कोहरे का कहर- ब्रेक लगाते ही हाईवे पर भिड़े पांच वाहन- हुए क्षतिग्रस्त

हिसार। वातावरण में व्याप्त कोहरे ने हाईवे पर कर बार पाते हुए पांच गाड़ियों को आपस में भिड़ा दिया वाहनों की स्पीड कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

सोमवार को हिसार जनपद के उकलाना में हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुए बड़े हादसे में गांव गैबीपुर फ्लाईओवर के ऊपर पांच वाहन आपस में भिड़ गए हैं यह हादसा उसे समय हुआ जब वातावरण में छी गहरी धुंध के दौरान आगे चल रहे ड्राइवर ने अपनी गाड़ी के ब्रेक लगाए इसी दौरान पीछे आ रही चार अन्य गाड़ियां भी एक दूसरे के साथ टकराती हुई चली गई हादसा होने से एक्सीडेंट का शिकार हुई गाड़ियों में काफी नुकसान होना बताया जा रहा है

गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय पांच गाड़ियों के आपस में भेजने का यह हादसा हुआ उसे समय वाहनों की रफ्तार काफी कम थी जिसके चलते कोई जनहानि नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लीहै।

Next Story
epmty
epmty
Top