कोहरे ने घर के भीतर ही ऐसे ले ली युवक की जान- परिजनों ने कर दिया..

कोहरे ने घर के भीतर ही ऐसे ले ली युवक की जान- परिजनों ने कर दिया..

संभल। वातावरण में छाया घना कोहरा घर के भीतर की युवक की जान को उस समय अपने साथ लेकर चला गया, जब छत पर फिसले पैर की वजह से युवक नीचे आ गिरा और उसके प्राण पखेरू उड़ गए।

कोहरे के कारण हुए एक हादसे के अंतर्गत संभल कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के मोहल्ला गोपालगंज का रहने वाला 26 वर्षीय युवक रोहित गुप्ता पुत्र गोपेश गुप्ता किसी काम की वजह से छत पर गया था।

वातावरण में घना कोहरा व्याप्त होने की वजह से अचानक कुछ दिखाई नहीं देने पर उसका पैर फिसल गया और वह धड़ाम से जमीन पर आ गिरा। जमीन पर गिरने के बाद लहूलुहान होकर बेहोश हुए युवक को परिजन तुरंत ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर के पास ले गए।

जहां जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन युवक के शव को वापस घर लेकर आए और बिना किसी कार्यवाही के गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top