एक्सप्रेस वे पर कोहरे का कोहराम- आपस में टकराई कई गाड़ियां

एक्सप्रेस वे पर कोहरे का कोहराम- आपस में टकराई कई गाड़ियां

बागपत। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर रटौल अंडरपास के नजदीक कोहरे के कोहराम के बीच आधा दर्जन वाहन सिलसिलेवार आपस में भिड़ गए। इस हादसे में 10 लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया है‌।

जनवरी महीने के आखिर में सर्दी का सितम एक बार फिर से कोहरे के बीच लोगों को बुरी तरह से परेशान करने लगा है। रविवार को हरियाणा निवासी कलाम पुत्र निसार, जमशेद और राजू हरियाणा से अपने कैंटर में मुर्गियां लादकर गाजियाबाद जा रहे थे।

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर स्थित रटौल अंडरपास के पास साइड में चल रहे डंपर ने उनके कैंटर में टक्कर मार दी। जैसे ही कैंटर चालक ने ब्रेक लगाए, इसी दौरान पीछे से आ रहे अमृतसर निवासी विनोद पुत्र छोटेलाल की कार जो प्रतापगढ़ जा रहे थे, वह कैंसर से टकरा गई। इसके बाद तकरीबन आधा दर्जन वाहन सिलसिलेवार आपस में भिड़ गए। इस हादसे में कलाम, जमशेद, राजू, विनोद, गीता और युवराज समेत 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर भगदड़ जैसा माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू कराया। पुलिस ने घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज दिलाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top