जमीन से आसमान तक कोहरे का कोहराम और जानलेवा ठंड का कहर

जमीन से आसमान तक कोहरे का कोहराम और जानलेवा ठंड का कहर

नई दिल्ली। शीतकालीन सीजन का पहला कोहरा जमीन से लेकर आसमान तक अपना कोहराम मचा रहा है। कड़ाके की ठंड के सितम से बेहाल हुई ट्रेन, बस और फ्लाइटों पर इन दोनों का गहरा असर पड़ा है। 700 मीटर से भी कम दृश्यता की वजह से बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली से आने वाली चारों फ्लाइट फिलहाल निरस्त कर दी गई है। कोहरे और ठंड की वजह से हो रही लेटलतीफी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से तकरीबन हर जगह लेट चल रही है।

मंगलवार को भी कोहरे और ठंड का सितम जारी रहने से आम जनजीवन पर इन दोनों का गहरा असर पड़ा है। दिल्ली, आगरा, मथुरा और मेरठ से आने वाली बसे तकरीबन 4 घंटे देरी से चल रही है। ट्रेनों की लेटलतीफी का आलम यह हो रहा है कि यात्रियों को अपने टिकट कैंसिल कराने पड रहे हैं। इंक्वायरी काउंटर पर भीड़ तो रही साथ ही लोग धूप निकलने का इंतजार भी करते दिखाई दिए हैं। सीजन के पहले कोहरे के आगोश में दिल्ली और झांसी की ओर से आने वाली गाड़ियां लेट चल रही है। सड़क पर दृश्यता इतनी कम है कि थोड़ी दूर का भी दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है और चालको को अपने वाहनों की लाइट जला कर चलना पड़ रहा है। बाजार में भी तकरीबन कर्फ्यू जैसा आलम पत्र रहा है दुकानदार देर से अपनी दुकानें खोल रहे हैं और उन पर ग्राहकों की आवाजाही लगभग कम ही है।

Next Story
epmty
epmty
Top