कोहरे का कहर जारी- खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली- ड्राइवर की मौत

शामली। वातावरण में व्याप्त कोहरा अब लोगों के लिए जानलेवा बनने लगा है। कोहरे की वजह से सड़क पर दृश्यता कम होने के कारण सड़क मार्ग से होते हुए जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे स्थित खाई में जाकर गिर गई। खाई में गिरने की वजह से ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटे आई, लेकिन अत्यधिक ठंड की वजह से नहीं मिल पाए इलाज के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढी श्याम का रहने वाला किसान शनिवार की रात अपनी ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर जा रहा था। लेकिन वातावरण में व्याप्त धुंध के कारण ड्राइवर को रास्ता दिखाई नहीं दिया।
परिणाम स्वरुप अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे स्थित खाई में जाकर गिर गई। खाई में गिरने की वजह से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परंतु अत्यधिक ठंड और वातावरण में व्याप्त कोहरे के कारण किसी को हादसे का पता नहीं चल सका।
नतीजतन समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण ड्राइवर की खाई में ही मौत हो गई। बाद में स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।