भूकंप के झटकों से बेहाल फ्लाईओवर गिरा- मॉल व इमारतों से....

भूकंप के झटकों से बेहाल फ्लाईओवर गिरा- मॉल व इमारतों से....

नई दिल्ली‌। आज आए भूकंप के झटकों का असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक महसूस किया गया है। भूकंप के झटकों से बेहाल हुआ निर्माणाधीन फ्लाईओवर भरभराकर गिर गया है। सैकड़ों लोग भूकंप से घबराकर इमारत से बाहर निकल आए थे।

शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटकों ने अपना असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक दिखाया है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में पब्लिक की आवाजाही के लिए बनाया जा रहा निर्माणाधीन फ्लाई ओवर भूकंप के झटकों की मार से बेहाल होकर ढह गया है।

भूकंप के झटकों का लोगों में इस कदर खौफ हुआ कि सैकड़ों लोग घबराकर तुरंत इमारतों से बाहर निकल आए। जैसे ही धरती के नीचे हुई हलचल के बाद भूकंप के झटके महसूस हुए वैसे ही माॅल के भीतर खरीदारी कर रहे लोग घबराकर तुरंत बाहर की तरफ भाग खड़े हुए।

हालात ऐसे हुए कि देखते ही देखते माॅल एकदम से पब्लिक विहीन होते हुए पूरी तरह सूने हो गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जान और माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

इस बीच जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था और इसका केंद्र मंडाले शहर के पास स्थित था।

Next Story
epmty
epmty
Top