फ्लाइंग किस पड़ी भारी- KKR की जीत के हीरो हर्षित राणा पर ठोका जुर्माना

फ्लाइंग किस पड़ी भारी- KKR की जीत के हीरो हर्षित राणा पर ठोका जुर्माना

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर एवं सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार की रात खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो बने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बीसीसीआई के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। हर्षित राणा की बेवजह हरकतों को लेकर इस उभरते तेज गेंदबाज पर मैच फीस का जुर्माना ठोका गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर मैच फीस का जुर्माना किया गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस कर उन्हें सेंड ऑफ दिया था। मयंक अग्रवाल कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा की इस ओछी हरकत से काफी नाराज नजर आए थे। जहां प्रशंसक एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत को लेकर हर्षित राणा की बोलिंग की तारीफ कर रहे थे, वहीं उन्हें सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत करने का ज्ञान भी दे रहे थे।

बीसीसीआई द्वारा रविवार को जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा पर 23 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उसके ऊपर मैच फीस का कुल 60% जुर्माना लगाया गया है।

प्रेस रिलीज के अनुसार हर्षित राणा ने एक बार नहीं बल्कि दो बार आचार संहिता का उल्लंघन किया। पहली हरकत के चलते हर्षित राणा पर 10% तो दूसरी मर्तबा के लिए 50% का जुर्माना ठोका गया है। क्योंकि मयंक अग्रवाल के बाद हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में हेनरी क्लासेन को भी आउट करने के बाद सेंड ऑफ दिया था।







Next Story
epmty
epmty
Top