बारिश से बाढ़ के हालात- पेड के सहारे दो घंटे तक लटके रहे लोग
कच्छ। झमाझम हो रही भारी बारिश से झरने के ओवरफ्लो होने से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। स्थिति ऐसी बनी कि पानी में बह रहे दो लोगों को अपनी जान बचाने के लिए तकरीबन 2 घंटे तक बबुल के पेड़ के सहारे लटके रहकर जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़नी पड़ी।
रविवार को कच्छ में हो रही मानसूनी झमाझम बारिश में चारों तरफ पानी ही पानी करते हुए बाढ़ के हालात उत्पन्न कर दिए हैं। कच्छ के नखत्राना स्थित झरने के ओवरफ्लो होने के बाद इलाके में तेजी के साथ बहे पानी से बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए।
स्थिति ऐसी बनी कि तेजी के साथ आए पानी में बहते हुए जा रहे दो लोगों ने अपना जीवन बचाने के लिए वहां खड़े मिले बबुल के पेड़ को अपना आसरा बनाया और तकरीबन 2 घंटे तक जिंदगी पाने के लिए पेड़ से लटके रहे।
बाद में मौके पर पहुंची प्रशासन की बचाव एवं राहत टीमों ने पेड़ के सहारे लटके तीन लोगों को बड़ी मुश्किल से पानी से बाहर निकाला।