कांवड़ियों का सैलाब- भगवामय हुई सड़कें- दोपहर से बंद होगा हाईवे

अमरोहा। हाईवे पर कावड़ियों का रेला उमड़ने लगा है, भगवा समुद्र मैं तब्दील हो रही सड़कों पर कांवड़िया ही कांवड़िया दिखाई दे रहे हैं। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए दोपहर से हाईवे को बंद करते हुए छोटे बड़े सभी तरह के वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
सावन के चौथे सोमवार यानी 12 अगस्त को लाखों शिव भक्त भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करेंगे, कई जनपदों के शिव भक्त जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने ब्रजघाट पहुंच रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने शिव मंदिरों की तरफ वापस लौटना भी शुरू कर दिया है।
चौथे सोमवार को लेकर बृहस्पतिवार की दोपहर से हाईवे पर जुट रही भारी भीड़ के चलते पुलिस ने हाइवे को वन वे कर दिया था, इसके बाद शुक्रवार की दोपहर से मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर चल रहे निजी एवं रोडवेज बस तथा कंटेनर आदि बाहरी वाहनों को रूट डायवर्ट करते हुए वैकल्पिक मांगों से निकाला जा रहा है।
हाईवे पर अब पूरा भगवा समुद्र नजर आने के बाद उमड रही कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए रविवार की दोपहर से हाईवे को पूरी तरह कांवड़ियों के हवाले करते हुए इसके ऊपर से छोटे बड़े सभी तरह के वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा।
अभी तक वन वे दौड़ रहे ट्रक, डीसीएम एवं प्राइवेट व रोडवेज बस आदि बड़े वाहनों के साथ कर एवं बाइक आदि छोटे वाहन वैकल्पिक मार्गो से निकालें जाएंगे। सोमवार की दोपहर तक हाईवे पर जीरो ट्रैफिक की व्यवस्था बनाकर रखी जाएगी।