सिगरेट बन गई ज्वाला-पुलिस चौकी में वाहनों को खाक कर डाला
मेरठ। मामूली सी सिगरेट ज्वाला बनकर इस कदर भडकी कि मंडी चौकी में लगी आग में खडे लावारिस वाहन जलकर खाक हो गए। जलती हुई सिगरेट से वाहनों में लगी आग का धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मामले की जानकारी दी। पहले तो लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बेकाबू हुई आग पर काबू पाने में विफल रहने पर दमकल कर्मियों को बुलाना पड़ा। लेकिन उसे समय तक पांच तथा कई बाइक जल चुकी थी।
मेट्रो सिटी मेरठ के दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में स्थापित की गई मंडी चौकी के पास किसी ने जलती हुई सिगरेट पीने के बाद फेंक दी थी। जिसने धीरे-धीरे सुलगते हुए आग के गोले का स्वरूप धारण कर लिया।
सोमवार की देर रात अचानक मंडी चौकी पर खड़े लावारिस वाहनों में लगी आग से निकलता धुआं जब आसपास के लोगों ने देखा तो उन्होंने चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को इस मामले से अवगत कराया।
पुलिस कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने के प्रयास शुरू करते हुए मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग के ऊपर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन उस समय तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। चौकी प्रभारी संजय द्विवेदी ने तुरंत फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पानी बरसाते हुए काफी देर की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पा लिया।
चौकी के भीतर आग लगने की जानकारी मिलते ही टीपी नगर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। उनका कहना है कि संभावित किसी व्यक्ति ने बीड़ी सिगरेट पीकर यहां फेंक दी थी। सूखी पत्तियों में फेंके जाने से वह धीरे-धीरे सुलगकर आग का गोला बन गई जिससे चौकी पर खड़े पांच लावारिस ऑटो तथा कई बाइक आग की भेंट चढ़ गए हैं।