मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पर पांच को जेल भेजा

मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पर पांच को जेल भेजा

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर आज मुख्यमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए जाने पर पांच लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला हेलीपैड से खरगोन स्थित 'किसान व लाडली बहन सम्मेलन' के सभा स्थल जा रहा था।

पहले से सड़क किनारे मौजूद युवकों ने अचानक अपनी जेब मे रखे काले झंडे निकाल लिये और मुख्यमंत्री के वाहन व काफिले को इन्हें दिखाना आरम्भ कर दिया। मौके पर उपस्थित पुलिस बल ने उनके हाथ से काले झंडे छुड़ाने की कोशिश की और उन्हें हिरासत में ले लिया।

समस्त युवक करणी सेना से जुड़े बताए जा रहे हैं। खरगोन जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाइक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी घटना का वीडियो शेयर कर करणी सेना का उल्लेख किया है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

शांति भंग करने की धारा 151 के तहत हिरासत में लिये गये लोगों को खरगोन के तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्याय हिरासत में भेज दिया गया। अधिकारियों का कहना था कि वह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बाधक हो सकते थे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top