68 लाख के 14 इनामियों समेत पांच नक्सलियों ने डाल दिए हथियार

68 लाख के 14 इनामियों समेत पांच नक्सलियों ने डाल दिए हथियार

बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरें से महज कुछ घंटे पहले आधा सैकड़ा नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। आत्म समर्पण करने वाले 14 नक्सलियों पर कल 68 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

रविवार को छत्तीसगढ़ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के कुछ घंटे पहले ही 50 नक्सलियों ने बीजापुर में आत्म समर्पण कर दिया है। 68 लाख रुपए के इनामी 14 नक्सलियों समेत सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने कहा है कि वह खोखली एवं अमानवीय माओवादी विचारधारा तथा वरिष्ठ कार्य कर्ताओं द्वारा किए जा रहे आदिवासियों के शोषण और आंदोलन के भीतर पनप रहे मतभेदों की वजह से शासन प्रशासन के सामने सरेंडर कर रहे हैं।

नक्सलियों ने राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए हैं।

बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा है कि नक्सली सुरक्षा बलों द्वारा शिविर लगाने और निया नेल्लार योजना से भी प्रभावित हुए हैं। निया नेल्लार योजना के तहत सुरक्षा बल और प्रशासन दूर दराज के इलाके में रहने वाले लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं माहिया कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 50 नक्सलियों में से 6 पर 8-8 लाख रुपए और तीन पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित है इसके अलावा पांच नक्सलवादी ऐसे हैं जिन पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है।

Next Story
epmty
epmty
Top