टैंकर की टक्कर से एक ही बाइक पर सवार परिवार के पांच लोगों की मौत

प्रयागराज। यातायात के नियमों को बलाएं तांक रखते हुए एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे पांच लोगों की टैंकर से हुई भिड़ंत के बाद मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सोमवार को जौनपुर जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के चौकी खुर्द इलाके का रहने वाला 25 वर्षीय विकास पुत्र बल्ली, 60 वर्षीय सुम्मरी पत्नी देवकी, 34 वर्षीय जनता पत्नी नमकीन, 7 वर्षीय दीवाना पुत्र नमकीन तथा 8 महीने की लक्ष्मी पुत्री नमकीन को बाइक पर बैठाकर शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहा था।
जैसे ही उनकी बाइक सराय ममरेज थाना क्षेत्र के सोरों पेट्रोल पंप के पास पहुंची, वैसे ही सड़क पर दौड़ते हुए आ रहे टैंकर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार सभी लोग हवा में उछलते हुए दूर जाकर गिरे। जिससे परिवार के सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रहागीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेने के बाद चालक को भी पकड़ लिया है। घटना की सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सभी पांच लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।
उल्लेखनीय है कि पुलिस लगातार लोगों से एक बाइक पर दो लोगों से ज्यादा सवार नहीं होने को लेकर लगातार गुजारिश करती रहती है। लेकिन लोग अपनी बाइक को कार में तब्दील करते हुए परिवार के अनेक लोगों को उस पर बैठा लेते हैं। जिससे बाइक पर ड्राइविंग कर रहे व्यक्ति का सही तरीके से कंट्रोल नहीं रह पाता है।