चकमा देकर बाल संप्रेषण गृह से पांच बाल अपचारी फरार- तलाश रही पुलिस

ग्वालियर। चौकसी व्यवस्था को धत्ता बताते हुए पांच बाल अपचारी बाल संप्रेषण गृह के टॉयलेट के रोशनदान को तोड़कर फरार हो गए हैं। फरार हुए पांच बाल अपचारियों में एक हत्या के आरोपी के फरार होने से प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस फरार हुए बाल अपचारियों की तलाश में जुट गई है।
शुक्रवार को ग्वालियर के बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को तार तार करते हुए पांच बाल अपचारी संप्रेषण गृह के टॉयलेट का रोशनदान तोड़ने के बाद उसमें से कूद कर फरार हो गए हैं।
बाल संप्रेषण गृह से भागे पांच बाल अपचारियों में चार चोरी तथा एक अपचारी हत्या का आरोपी है। जानकारी मिल रही है कि बाल संप्रेषण गृह के भीतर कुल 12 बाल अपचारी बंद थे, जिनमें से पांच बाल अपचारी संप्रेषण गृह की सुरक्षा में सेंधमारी करते हुए फरार हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही संप्रेषण गृह प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
फरार हुए बाल अपचारियों की तलाश में पुलिस की कई टीम में लगाई गई है। बताया जा रहा है कि आज हुई घटना से पहले वर्ष 2023 के दिसंबर महीने में भी पांच आरोपी बाल संप्रेषण गृह की दीवार को बढ़ने के बाद फरार हो गए थे।