राजपुरा से पांच बदमाश गिरफ़्तार, हाथियार बरामद

राजपुरा से पांच बदमाश गिरफ़्तार, हाथियार बरामद

चण्डीगढ़। पंजाब में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने कुख्यात अपराधी सुनील भंडारी उर्फ ​​नाटा सहित ​​पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया और इसके पास से हथियार बरामद किये हैं।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों अपराधी फिरोजपुर में हाल ही में हुई तीन हत्याओं सहित कई जघन्य अपराधों के मामलों में वांछित थे। उन्होंने कहा कि नाटा 31 जुलाई, 2024 को दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्या का मास्टरमाइंड है। यह गिरोह दो कारों में घूम रहा था, जब सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग राजपुरा के पास एक गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से पांच पिस्तौल, 40 जिंदा कारतूस और दो वाहन बरामद किए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top