धार्मिक भावना आहत करने के मामले में पांच गिरफ्तार
फगवाड़ा। पंजाब के कपूरथाला जिला में लोहियां खास पुलिस ने धार्मिक भावना को आहत करने के आरोप में पांच ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है।
जांच अधिकारी (आईओ) बलवीर सिंह ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान गुरमेल सिंह उर्फ गेला, उसके भाई परमवीर सिंह, हरमन सिंह, जसकरण सिंह उर्फ गेडा और संदीप सिंह के रूप में हुई है। सभी काकरकलां गांव के हैं। काकरकलां गांव के भूपिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव की सरपंच के पति ने 10 नवंबर की सुबह उन्हें एक जनसभा में शामिल होने के लिए फोन किया और वह वहां पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपी मौके पर पहुंचे और उनकी जाति का नाम लेकर उन पर हमला कर दिया, उनकी पगड़ी उतार दी, उनके बाल खींचे, उनकी दाढ़ी नोंच ली और इस तरह उनकी धार्मिक भावनाओं का अपमान किया, क्योंकि वह सिख हैं। आईओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।