मछुआरों को मिला एक संदिग्ध कबूतर- गले मे लगी थी चिप

मछुआरों को मिला एक संदिग्ध कबूतर- गले मे लगी थी चिप

नई दिल्ली। जिस तरह का माहौल चल रहा है उसमें किसी पर भरोसा किए जाने का धर्म नहीं है और इसी संदेहजनक वक्त के चलते कुछ समय पहले कानपुर में एक कबूतर मिला था, जिसको जासूसी कबूतर बताया जा रहा था। अब एक मामला ऐसा ही फिर से ओड़िशा से सामने आया है।

दरअसल आजकल का माहौल बहुत खराब चल रहा है। इसमें हर किसी पर शक रहता है और किसी पर भी किसी भी प्रकार से भरोसा नहीं किया जा सकता है। इस सब के बीच एक मामला ओड़िशा से सामने आया है यहां पर समुद्र के किनारे मछली पकड़ने गए कुछ मछुआरों को एक संदिग्ध कबूतर मिला है, इसके विषय में मछुआरों का कहना है कि कबूतर के गले में अमला और चिप लगा हुआ है। इस तरह के मिले संदिग्ध कबूतर को मछुआरों द्वारा पुलिस को सौंपा गया है।

गौरतलब है कि एक संदिग्ध कबूतर पुलिस को सौंपा गया है। इस कबूतर के गले में चिप और कैमरा फिट मिला है, जिसके कारण इसको एक जासूसी कबूतर बताया जा रहा है। मछुआरों ने इस कबूतर को पुलिस को इसलिए सौंपा है क्योंकि ऐसा ही एक मामला कुछ वक्त पहले कानपुर से भी सामने आया था। जिसमें एक कबूतर के गले में एक पत्र मिला था पत्र में उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था और उस पर खून के छींटे भी पड़ी हुई थी, जिसको पुलिस ने किसी मौलाना से पढ़वाया था लेकिन उसमें कुछ खास संदिग्ध चीज नहीं मिली थी। लेकिन उसकी फिर भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। ओडिशा में मिले कबूतर वाले मामले की जानकारी देते हुए एएसपी ने कहा है कि यह अभी संदेह जनक है कि कबूतर के गले में जो हमें मिला है वह कैमरा ही है या कैमरे जैसा दिखने वाला कुछ और है। उन्होंने कहा है कि हम इस कबूतर को साइबर एक्सपर्ट को सौंपेंगे जिसके बाद इसकी जांच की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top