एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी- अतिक्रमण हटाने के विरोध में बंद की...

एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी- अतिक्रमण हटाने के विरोध में बंद की...

मुजफ्फरनगर। व्यापारियों ने चोरी और ऊपर से सीनाजोरी वाली कहावत को एक बार फिर से सिद्ध करते हुए अतिक्रमण हटाने के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी और चाबियां सौंपने के लिए नगर पालिका पहुंच गए। व्यापारियों के इस क्रियाकलाप को देखकर अब अतिक्रमण से परेशान लोग दुकान बंद कर चाबियां सौंपने नगर पालिका पहुंचे कारोबारियों को जमकर लताड़ लग रहे हैं।

दरअसल बुधवार को नगर पालिका परिषद के अधिकारी शहर के अति व्यस्ततम बाजार गोल मार्केट में अवैध रूप से रास्तों पर कब्जा करने वाले व्यापारियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने को मौके पर पहुंचे थे।

दुकानों के बाहर पूरे बरामदे पर कब्जा करते हुए लोगों के आने जाने के रास्ते के माध्यम से पैसे कमा रहे कारोबारियों ने जब चालानी कार्यवाही होती देखी तो नगर पालिका परिषद एवं अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए दुकानदारों चोरी और ऊपर से सीनाजोरी दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने के विरोध में अपनी दुकान बंद कर दी।

इकट्ठा हुए सभी कारोबारी नगर पालिका चेयर पर्सन मीनाक्षी स्वरूप को अपने प्रतिष्ठानों की चाबियां थमाने के लिए नगर पालिका परिषद पहुंच गए। कारोबारियों ने धमकी देते हुए कहा है कि यदि अतिक्रमण को लेकर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई तो वह भाजपा को वोट देने के बजाय उसका बहिष्कार करेंगे।

उधर व्यापारियों की इस हरकत को लेकर अतिक्रमण से परेशान लोगों ने कारोबारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि चोरी ऊपर से सीनाजोरी वाली कहावत नहीं चलेगी।

सरकारी रास्ता पब्लिक के आने जाने के लिए है इसलिए उस पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण से परेशान हुए लोग अब कारोबारियों को जमकर लताड़ लग रहे हैं, इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top