18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू- PM मोदी के बाद ले रहे अन्य सांसद शपथ

18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू- PM मोदी के बाद ले रहे अन्य सांसद शपथ

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के बाद गठित हुई 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। राष्ट्रगान के साथ आरंभ हुए संसद के पहले सत्र में पिछले सदन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्य की शपथ ली और उनके बाद अब अन्य सांसद शपथ ग्रहण कर रहे हैं।

सोमवार को 18वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो गया है। संसद के पहले सत्र में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश को विकास के रास्ते पर चलाने के लिए सब की सहमति होना जरूरी है।

उन्होंने कहा है कि हम सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं और देश को एक जिम्मेदार विपक्ष की जरूरत है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर द्वारा अन्य सांसदों को शपथ दिलाने का सिलसिला शुरू किया गया है।

इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरण राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। इससे पहले राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सांसद भर्तुहरि मेहताब को प्रोटेम स्पीकर की शपथ ग्रहण कराई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top