पहले बोला मधुकर- मुझे भूख नहीं फिर दाल के साथ डकारी तीन रोटियां
अलीगढ़। हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए देव प्रकाश मधुकर ने पूरी रात करवटें बदलते हुए काटी। इस दौरान पहले भूख नहीं होने की बात कहने वाला मधुकर बाद में दाल के साथ तीन रोटियां डकार गया।
हाथरस में हुए भगदड़ कांड के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर की जिंदगी मंगलवार को हुए हादसे से पहले तक एशो-आराम के साथ गुजर रही थी, की रात अलीगढ़ की जेल से बड़ी मुश्किलों में गुजरी है।
रात भर क्वारंटाइन बैरक में करवाते बदलते रहने वाले मधुकर को जेल के भीतर दूसरे बंदिओ से अलग रखा गया है। शनिवार की देर शाम अलीगढ़ की जेल में पहुंचाये गए देवप्रकाश मधुकर ने जेल में पहुंचने के बाद पहले कहा कि मुझे भूख नहीं है।
फिर रात के समय जब पेट में खलबली शुरू हुई तो वह दाल के साथ तीन रोटियां डकार गया। जेल के अंदर देव प्रकाश मधुकर को केवल 10 लोगों से मिलने की अनुमति दी गई है, जिसकी लिस्ट मधुकर द्वारा जेल प्रशासन को सौपी जाएगी।