पहले शिक्षक की बाइक में रखा तमंचा- फिर किया गिरफ्तार- दो लाइन हाजिर
मेरठ। खेला करने में सिद्धहस्त हो चुकी पुलिस अब अपराधी भी तैयार करने में लग गई है। सीएम की छूट के बाद पूरी तरह से निरंकुश हुई पुलिस ने पहले शिक्षक की बाइक में तमंचा रखा और बाद में उसे बरामद होना दिखाते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पुलिस की एक चूक से इस बड़े खेल की पोल खुल गई। क्योंकि पुलिसकर्मी शिक्षक के घर में लगे सीसीटीवी को बंद करना भूल गए थे। जिसके चलते शिक्षक की बाइक में तमंचा रख रहा सिपाही सीसीटीवी में कैद हो गया। एसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। लेकिन मामला अभी दबता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण खरखौदा थाने में तैनात दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। आईजी मेरठ ने शिक्षक की बाइक में पहले खुद तमंचा रखने तथा बाद में पुलिस द्वारा उसके पास से यह तमंचा बरामद होना दिखाने के मामले में जांच रिपोर्ट तलब की है। क्योंकि इस मामले को लेकर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया जाना दिखाये गये शिक्षक अंकित त्यागी की बहन और परिवार की महिलाएं उनके दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गई है।
दरअसल खरखौदा थाना क्षेत्र के खंदावली गांव के रहने वाले किसान अशोक त्यागी का अपने पाटीदारों के साथ जमीन विवाद चल रहा है और यह मामला अदालत में विचाराधीन है। आरोप है कि मंगलवार को खरखौदा पुलिस शिक्षक के घर पहुंची थी उस समय अंकित त्यागी घर पर मौजूद था। पुलिस ने जब शिक्षक के घर की तलाशी ली तो कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इसके बाद अंकित घर से चला गया और पुलिस कर्मी उसके घर पर ही रुके रहे। थोड़ी देर बाद अंकित की बाईक से एक तमंचा बरामद होना दिखाते हुए घर लौटकर आए अंकित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले जाकर ऑर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया।
लेकिन जब पुलिस की बडी बाजीगिरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो पुलिस की कलाकारी खुलकर सामने आ गई। इसी के चलते गिरफ्तार किए गए शिक्षक की बहन और परिवार की अन्य महिलाएं आईजी नचिकेता झा के घर पहुंची और वहां धरने पर बैठ गई। पुलिस द्वारा शिक्षक को एक अपराधी बनाने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो पुलिस की भारी फजीहत कराने में लगा हुआ है।