हिस्ट्रीशीटर पर पहले चलाई गाड़ी- फिर गोलियों से भूना- बाद में....

हिस्ट्रीशीटर पर पहले चलाई गाड़ी- फिर गोलियों से भूना- बाद में....

सिरसागंज। गाड़ी में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने पूरी तरह फिल्मी अंदाज में मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए लकड़ी कारोबारी को सरेआम मौत के घाट उतार दिया। कारोबारी जिंदा नहीं बचे, यह सुनिश्चित करने के लिए पहले हिस्ट्रीशीटर के ऊपर गाड़ी चढ़ाई गई, फिर दो गोलियां मारने के बाद उसे फावडे से काटकर मौत की नींद सुला दिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर मौके पर दौड़ी पुलिस में हिस्ट्रीशीटर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिरसागंज के सोथरा रोड पर नगला गुलाल का रहने वाला 45 वर्षीय कमलेश यादव पुत्र जय श्री राम लकड़ी का कारोबार कर रहा था। शनिवार की दोपहर कमलेश यादव सोथरा रोड स्थित निधि पैलेस पर जब लकड़ी उतरवाने आया था तो इसी दौरान लकड़ी कारोबारी का मित्र मुकेश ट्रैक्टर पर सवार होकर लकड़ियां लेकर आ रहा था।

लकडियों को उतारने के बाद मुकेश अपने ट्रैक्टर को लेकर वहां से चला गया। इसी दौरान बाइक पर सवार हुआ कमलेश जब सिरसागंज की ओर आने लगा तो ठीक उसी समय सामने से आई इंडिका कार ने बाइक पर सवार कमलेश को टक्कर मार दी, जिससे वह धड़ाम से सड़क पर गिर गया।

गाड़ी में सवार बदमाशों ने कमलेश को कार से कुचलने के बाद नीचे उतरते हुए उसे दो गोलियां मारी। बदमाशों ने इतने पर ही बस नहीं किया बल्कि लकडी कारोबारी की हत्या सुनिश्चित करने के लिए कार से फावडा निकालकर उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किये, जिससे कमलेश की थोड़ी देर तड़पने के बाद मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर कमलेश की बाइक पर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कार के भीतर से तलाशी के दौरान एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है। पुलिस ने लकड़ी कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक कमलेश के भाई ने गांव में रहने वाले पांच लोगों के खिलाफ जिसके तहत कमलेश की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top