पहले दिये फ्री विद्युत कनेक्शन- अब भेज दिये लाखों के बिल

पहले दिये फ्री विद्युत कनेक्शन- अब भेज दिये लाखों के बिल

ललितपुर। विद्युत विभाग भी कभी-कभी अजीबोगरीब कारनामे करता है। ऐसा ही एक मामला विद्युत विभाग ने ललितपुर में कर दिखाया है, जिसके चलते गरीबों की हालत पतली हो गई है। पहले तो गरीबों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये गये और अब उन्हें लाखों रुपयों का बिल भेज दिया गया है। गरीबों की हालत विद्युत विभाग ने ऐसी कर दी है कि न तो उन पर उगला जा रहा है और न ही वे इसे निगल पा रहे हैं।

ललितपुर के तालबेहट के अम्बेडकरनगर में रहने वाले लोग आज जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनमें से कोई ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है, तो कोई मजदूरी करके पेट पाल रहा है। तीन वर्ष पूर्व काॅलोनी के लोगों को विद्युत विभाग को सरल योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनैक्शन दिये गये थे। तीन वर्षों तक बिजली विभाग ने कनैक्शन देने के बाद उनसे कोई संपर्क नहीं किया। अब अचानक ही उन्हें एक-एक लाख रुपये के बिल बनाकर उन्हें भुगतान करने का फरमान सुना दिया है। उक्त बिलों को देखकर गरीबों की हालत खराब हो गई है। उन्हें यही भय खाये जा रहा है कि वे किस तरह से इतने भारी-भरकम बिल का भुगतान करेंगे। उन्होंने डीएम से इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। डीएम ने मामले की जांच कराकर समस्या का समाधान कराने का नागरिकों को आश्वासन दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top