स्कूल का पहला दिन- बैंड बाजे के साथ बेटे को घोड़ी पर बैठाकर ले गया पिता

स्कूल का पहला दिन- बैंड बाजे के साथ बेटे को घोड़ी पर बैठाकर ले गया पिता

बहादुरगढ़। पहली बार स्कूल जा रहे बेटे को पिता पूरे गाजे बाजे के साथ घोड़ी पर बैठाकर स्कूल ले गया और बेटे की पढ़ाई के पहले दिन को एक बड़ी यादगार बना दिया। पड़ोसी और रिश्तेदार भी बालक को स्कूल छोड़ने पहुंचे थे।

हरियाणा के बहादुरगढ़ के दयानंद नगर के रहने वाले आयुर्वेदिक दवाओं के कारोबारी विवेक ने अभी तक अपने घर के भीतर जीवन गुजार रहे बेटे के स्कूल जाने के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया।

पहली बार घर से बाहर निकलकर जीवन की यात्रा शुरू करने के लिए स्कूल जा रहे बेटे के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए विवेक और उसकी पत्नी ने बड़ा फैसला लिया, जिसके चलते बैंडबाजे के साथ घोड़ी का इंतजाम किया और बच्चे को घोड़ी के ऊपर बैठाया।

इसके बाद बुलाएं गए रिश्तेदार एवं पड़ोसी आदि इकट्ठा हुए और बेंडबाजे की धुन पर नाचते हुए घोड़ी पर बैठे बच्चे को स्कूल तक छोड़ने के लिए गए।

पहली बार स्कूल जा रहे बेटे को देखकर माता-पिता और अभिभावक तथा बच्चों के चेहरों पर भी खुशी देखी गई। बच्चे अनमोल साहिब के माता-पिता भी बैंड की धुन पर जमकर नाचे।

Next Story
epmty
epmty
Top